कलेक्टर ने वाटरशेड योजना के कार्यों की समीक्षा की

कोंडागांव, 02 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिले में संचालित वाटरशेड के कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान योजनान्तर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को इन परियोजनाओं का समुचित लाभ मिले। बैठक में कोण्डागांव व बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और कार्यों के अप्रारंभ होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पीआईए को सख्त निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षमता निर्माण हेतु कार्य योजना, उत्पादन प्रणाली और कृषक अंशदान पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री डीपी टांडे सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।