Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़
षष्ठम् विधानसभा सत्र प्रश्नों के समुचित जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरिया 02 जुलाई 2025/ विधानसभा का षष्ठम् सत्र 14 जुलाई से शुक्रवार 18 जुलाई, 2025 तक कुल 05 बैठके संचालित होना है, जिसके फलस्वरूप विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचनाएँ एवं प्रस्ताव सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा के अन्दर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर राज्य शासन को प्रेषित कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश कुमार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सम्बंधित अधिकारी मोबाइल नम्बर 7000876785 एवं कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07836-232721 पर सम्पर्क कर सकते हैं।