Uncategorized

स्वच्छता के प्रति नागरिकों को किया जा रहा है शिक्षित : सतेंद्र सिवाच

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान।

कुरुक्षेत्र, 2 जुलाई : जिला नगर आयुक्त सतेंदर सिवाच ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति शिक्षित किया जा रहा है ताकि वो महत्व को समझते हुए जागरूक हो सकें। मानसून को देखते हुए जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाना है। इसके लिए अभियान चलाकर कचरे का संग्रह, परिवहन और निपटान किया जाना है। सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कुरुक्षेत्र में उपायुक्त नेहा सिंह के दिशानिर्देश में देखरेख में सरकारी मिडिल स्कूल गांधी नगर के विद्यार्थियों को सफाई के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान की शुरुआत गांधी नगर वार्ड 3 से पार्षद सिमरन, सौरभ और कीर्ति नगर वार्ड 4 से पार्षद कमल किशोर, प्रवीन की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चे उपस्थित हुए।
नगर परिषद थानेसर से मुख्य सफाई निरीक्षक जितेन्द्र नरवाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप शर्मा, राजेश चुग, राजन छाबड़ा और आईईसी एक्सपर्ट बीरेंद्र कुमार भारद्वाज के द्वारा बच्चों को हाथ स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नालियां स्वच्छ, आस पड़ोस स्वच्छ, सार्वजनिक स्थल स्वच्छ और घर स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका बताया और उदाहरण देते हुए दिखाया गया। बच्चे बहुत उत्सुकता के साथ अपने पारी का इंतजार कर रहे थे। अपने आपको और आस पड़ोस को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई।
स्कूल के प्रधानाचार्य बलजीत जांगड़ा के द्वारा बच्चों को पानी की बर्बादी रोकने के बारे में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर अध्यापक संजय शर्मा, बीरेंद्र सिंह, सुदेश रानी, निर्मला देवी, मीनाक्षी चौधरी, सौरभ गांधी, सतीश कौशिक, अमित बंसल और नगर परिषद के सफाई सुपरवाइजर गोल्डी और उनकी सफाई टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel