Uncategorized

जिलाधिकारी बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा मोहर्रम/कांवड़ के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य की अध्यक्षता में गतदिवस मोहर्रम/ श्रावण माह कांवड़ यात्रा के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा पारस्परिक समन्वय बनाए रखने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ एक संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये हैः-*
1.शिव मन्दिरों का भ्रमण कर मन्दिरों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये मन्दिर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करा लिया जाये तथा मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक कार्य समय से पूर्ण करा लिये जायें। ,2.श्रावण माह में जल लाने वाले जत्थेदारों से वार्ता कर ली जाये।,3.श्रावण माह में जल लाने वाले प्रमुख रूटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
4.श्रावण माह में शिविर लगाने वाले व्यक्तियों से वार्ता कर उनको समुचित सहायता की जाये।,5.अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी डीजे संचालकों से बैठक कर शासन की गाइड़लाइनों से अवगत कराया जाये, 6..ताजिया/जुलूस निकलने वाले रास्तों का भौतिक रूप से भ्रमण करते हुये ताजिया/डीजे की ऊंचाई (अधिकतम 12 फिट) निर्धारित मानकों के अनुसार हो । 7.उक्त के अवसर पर अराजक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
8.उक्त पर्वों से सम्बन्धित विवाद एवं जुलूसों के सम्बन्ध में विगत 03 वर्षो के यूपी-112 पर प्राप्त इवेन्ट, परिवोध आख्या, अपराध दैनिकी एवं विगत 10 वर्षो के त्यौहार रजिस्टर के अवलोकन से प्राप्त विवाद एवं जुलूसों के संबंध में राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा हल्का उपनिरीक्षक तथा हल्का मुख्य आरक्षी/आरक्षी के साथ अपने-अपने बीट क्षेत्र का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा श्रावण मास को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विवादों के वेरिफिकेशन हेतु जारी किये गये 05 प्रारूप में विवरण अध्याधविक किया जाये। उक्त पर्वों के दृष्टिगत समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुये पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल का व्यवस्थापन के निर्देश दिये गये हैं।9.महानुभावों की प्रतिमाओं की सुऱक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है।कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, रूट डायवर्जन की तैयारी, कांवड़ शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों या शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने व सोशल मीडिया की सक्रिय मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर/उत्तरी/अपराध/यातायात, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel