वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा शुक्रवार की परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर, आरटीसी/जेटीसी छात्रावास, भोजनालय सहित विभिन्न इकाइयों का किया निरीक्षण एवं नवनिर्मित आरटीसी कन्ट्रोल रूम का किया गया उद्घाटन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों के अनुशासन, वर्दी और परेड प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मचारियों को टर्नआउट उच्च कोटि का रखने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष (ओआर) रजिस्टरों आदि का निरीक्षण कर रिकॉर्ड्स की पूर्णता और समयबद्धता की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा आरटीसी/पुलिस कर्मियों के भोजनालय, पानी आरओ आदि का निरीक्षण किया गया। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और उपलब्ध सुविधाओं की जांच की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नये रिक्रूट पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध छात्रावास और बैरकों में रहने की सुविधाओं, स्वच्छता और बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धताओं का निरीक्षण किया गया ।
◾एसएसपी बरेली द्वारा पुलिस लाइन में रिक्रूट पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु नवनिर्मित आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया । यह कंट्रोल रूम आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित है, कंट्रोल रूम पुलिस प्रशिक्षण को ओर अधिक व्यवस्थित व प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । आरटीसी कंट्रोल रूम का निर्माण बरेली पुलिस के प्रशिक्षण ढांचे को ओर मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कंट्रोल रूम न केवल प्रशिक्षण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा बल्कि पुलिस बल में अनुशासन और समर्पण को भी प्रोत्साहित करेगा।
मआरटीसी कंट्रोल रूम में सुविधाएः-
- कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम- प्रशिक्षण गतिविधियों की रीयल-टाइम निगरानी और समन्वय के लिए अत्याधुनिक कमांड सिस्टम ।
- सीसीटीवी निगरानी- प्रशिक्षण क्षेत्रों की सुरक्षा और गतिविधियों की निगरानी (जैसे- इनडोर क्लासेज, मैस, मनोरंजन कक्ष, बैरकों के वाह्य गेट आदि) के लिए नाइट विजन हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों की सुविधा।
- आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए हॉटलाइन और कंट्रोल रूम कनेक्टिविटी।
- रिक्रूट आरक्षियों के लिए किसी भी आपात स्थिति/शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर।
निरीक्षण के दौरान आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी, अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाईन, हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।




