Uncategorized

नई पीढ़ी चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े – सुरेश खन्ना

नई पीढ़ी चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े – सुरेश खन्ना
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि
देश के पूर्व प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर विचारों के नेता थे. वह विचारों को जीते थे.
उसे लेकर उन्हें किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं था. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को उनके इस चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके लिए उसे उनकी जेल डायरी को जरूर पढ़ना चाहिए.
मंगलवार को चंद्रशेखर चबूतरा पर राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि को लेकर आयोजित नमन कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि महात्मा गाँधी की आलोचना वही लोग करते हैं जो गाँधी को पढ़े नहीं है. उन्होंने कहा कि चन्द्र शेखर ने राजनीति में कुछ पदचिन्ह बनायें हैं जिसपर लोग आज भी चल रहे हैं.
वित्त मन्त्री श्री खन्ना ने कहा कि वह हमारे प्रेरणा पुरुष थे, हैं और रहेंगे.
इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज मैं जो भी हूँ, सब चंद्रशेख़र जी की देन है. उन्होंने कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मन्त्री डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि वह हमेशा कमजोरों और वंचितों के विकास के पक्षधर रहे.
पूर्वमन्त्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि चन्द्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलना आज देश की सबसे बड़ी जरूरत है.
नमन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनसत्ता दल के अध्यक्षता करते हुए रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी ऐसे राजनेता थे, जिन्हें कभी पद की लालसा नहीं थी. उनका स्नेह मुझे भी मिला. उनके विचार और किताबें देश की अमूल्य धरोहर हैं.
नमन कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, दीपक सिंह, रामसूरत राजभर, विधायक शलभमणि त्रिपाठी, अभय सिंह, रामवीर सिंह, राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक यशपाल सिंह, कुबेर सिंह भंडारी, लोकतंत्र सेनानी धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, आर.एम.पाठक, सुरेन्द्र बहादुर सिंह,आर पी अवस्थी, हरिश्चंद्र राय,मो. मुस्तफा हुसैन, सुभाष उपाध्याय एडवोकेट,


वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द सक्सेना, सुरेश बहादुर सिंह, मुकेश अलख, शिवशरण सिंह, राघवेंद्र त्रिपाठी और राधे कृष्ण, समाजिक सेनानी राहुल कस्तला, प्रवीण सिंह, डाक्टर अरविन्द सिंह और संजय गुप्ता आदि ने भी राष्ट्रपुरुष चन्द्र शेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel