Uncategorized

देहरादून: प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर हुआ फ्रॉड

सागर मलिक

आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगातार ठगों द्वारा लोगो से फ़र्ज़ीवाड़ा करने की कोशिश की गई और पैसे भी मांगे गए अधिकारी ने SSP देहरादून को पत्र लिखकर कार्यवाई करने की मांग की,

कृपया अवगत कराना है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने WhatsApp number (+84 812986500) की profile पर अधोहस्ताक्षरी की फोटो लगाकर कई व्यक्तियों अधिकारियों से अनावश्यक रूप से पैसों की demands Google Pay number 8974517706 पर की जा रही है (screenshot की फोटोकॉपी संलग्न हैं) इस प्रकार के कृत्य से अधोहस्ताक्षरी की छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा की जा रही है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में भी अधोहस्ताक्षरी के नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपने पत्र दिनांक: 28 मार्च 2024 (छायाप्रति संलग्न) के माध्यम से आपसे की गयी थी, परन्तु उस पत्र में उल्लिखित शिकायतों पर आतिथि तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही कराने का कष्ट करें जिससे कि भविष्य में अधोहस्ताक्षरी अथवा अन्य किसी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य की पुनारावृत्ति न हो। साथ ही कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने का कष्ट करें,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel