जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारीयोंका हुआ पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का चौपाला रोड स्थित रोटरी भवन में एक भव्य पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की संचालन किया और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कपूर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम से किया गया और समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है रायपुर अधिवेशन में जो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए थे उसमें एक मुख्य बिंदु मंडल अध्यक्ष बनाने का भी था जो कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शीघ्र ही इनका गठन किया जाएगा ।
महानगर अध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट ने कहा कि अब मजबूत पदाधिकारी के साथ मजबूत कमेटी का गठन हो चुका है अब हर वार्ड में घर-घर कांग्रेस का झंडा दिखाई देगा ।
प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसके माध्यम से अब पूरे जिले में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि माननीय विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे जी ने बहुत ही मजबूती के साथ संगठन सृजन अभियान को तैयार किया है जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश में संगठन मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन चल रहा है साथ ही कांग्रेस में मंडल अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे जिससे संगठन में कार्य करने की और अधिक गति आएगी अगले कुछ ही दिनों में संगठन सर्जन अभियान को चैक करने के लिए कोई भी राष्ट्रीय स्तर का नेता बिना बताए कभी भी आ सकता है उन्होंने कहा जो पदाधिकारी पद लेकर काम नहीं करेंगे उनको 30 दिन के अंदर हटा दिया जाएगा इसलिए अब हमको चैन से नहीं बैठता है पूरी तरह से कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है ।उपस्थिति कांग्रेस जनों में जिला कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा, महानगर कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा, पूर्व चेयरमेन इलियास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान, पार्षद जहीरूद्दीन मुन्ना , मुजम्मिल रजा खान एडवोकेट , जिला प्रवक्ता राजन उपाध्याय , रमेश चंद्र श्रीवास्तव, नजमी खान जोया, सुखविंदर सिंह, पाक़ीज़ा खान, अयाज खान, सुरेश वाल्मीकि नाहिद सुल्तान, नाजिया खान,रविंद्र सहारा, सुरेश दिवाकर,रमेश श्रीवास्तव , काजी जुबेर एडवोकेट, ब्रह्मानंद शर्मा तबरेज खान, मोईद सिद्दीकी, अमित कश्यप,दत्त राम गंगवार ,मनोज शर्मा ,प्रवीण उपाध्याय ,गुड्डू खान , सरफराज बेग ,अलाउद्दीन खान, फरहान खान,रामपाल माली,अमजद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।




