Uncategorized

देहरादून: भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़े कदम: ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड, सीएम धामी

देहरादून-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के बल्लीवाला क्षेत्र में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में भाग लिया, जिसका आयोजन धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के प्रयासों के सम्मान में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि प्रदेश को ईमानदारी और पारदर्शिता के मार्ग पर आगे ले जाने के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह सम्मान उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ राज्य के विकास की दिशा में अग्रसर है।”

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़े कदम
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। इसमें ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली की निगरानी, सीएम हेल्पलाइन 1905, और भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 जैसी पहल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली, ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार और योजनाओं में कमीशनखोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई की गई है। बीते तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है और पिछले चार वर्षों में 24,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

शासन व्यवस्था में कड़े कानून और सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई, और धर्मांतरण व दंगारोधी कानूनों के माध्यम से शासन को सशक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा, “यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है।”

“ऑपरेशन कालनेमि” का ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने “ऑपरेशन कालनेमि” की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में छद्म वेशधारियों की पहचान उजागर करने के अभियान में अब तक 200 से अधिक संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं, जिनमें कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए भी शामिल हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार विरोधी मंत्र “ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा” को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

समारोह में शामिल रहे कई प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री किशन गिरी महाराज, श्री राकेश ऑबेरॉय, श्री पंकज गुप्ता समेत अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel