देहरादून: “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का कर्ज़ चुकाओ

देहरादून: “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का कर्ज़ चुकाओ”
सागर मलिक
शिव शक्ति नगर खेड़ा मंदिर परिसर में आज पर्यावरण मित्रो ने पौधे रोपण किए,
और सभी ने एक प्रतिज्ञा भी ली है कि इन सभी पेड़ों की तीन साल तक देखभाल करेंगे, और अपने आस पास के वातावरण को हर भरा रखेंगे,
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और हमारे आदरणीय पूर्व पार्षद श्री राजपाल पायाल जी और श्री शीशी भूषण जोशी जी, और पर्यावरण मित्र श्री जगदम्बा प्रसाद नौटियाल जी श्री प्यारे लाल राजपूत जी, श्री सुशील सक्सेना जी, श्री टी सी शर्मा जी, श्री सत्य वीर सिंह जी, सागर मलिक जी, श्री जगत सिंह भंडारी जी, कैप्टन श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, रिटायर इंस्पेक्टर श्री दिनेश सिंह रावत जी, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री राजा राम नौटियाल जी, और सुमन साहनी जी, कोमल गाबा जी, ऋचा श्रीवास्तवा जी, श्री सुभाष कुकरेती जी, श्री दिनेश पांडे जी, श्री जुयाल जी, श्री मति लीला देवी जी, रमा जोशी जी, श्री मति दीपा जोशी जी, पंकज सती जी, श्री राम किशोर चौहान जी और देवेंद्र प्रसाद जोशी जी और श्री मति मीना रावत तोमर जी और बीना रावत लिंगवाल जी और अन्य लोग शामिल हुए,