श्मशान भूमि ट्रस्ट समिति का त्रिवर्षिक चुनाव हुआ संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली की कार्यकारिणी की त्रिवषीय चुनाव संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं संरक्षक प्रोफेसर राजकुमार वैश्य की निगरानी में संपन्न हुआ। समिति का अध्यक्ष छंगामल मौर्य, महामंत्री रवि किशन सक्सेना और कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को सर्व समिति से बनाया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता दिनेश दददा एड. ने बताया कि सर्वसम्मति से छंगामल मौर्य नाम का प्रस्ताव आया और अध्यक्ष छंगामल मौर्य को पुनः शमशान भूमि ट्रस्ट का अध्यक्ष बरकरार रखा गया और उनके साथ ही प्रदीप कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव भी सर्व समिति से पास हो गया और उन्हें कोषाध्यक्ष के पद पर पुनःबनाए रखने की वकालत की गई, इस कारण से उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष पद पर बनाए रखा; किंतु महामंत्री पद पर चुनाव की घोषणा की गई , जिसमें रवि किशन सक्सेना के नाम का प्रस्ताव सदस्य राजेश पटेल पार्षद प्रतिनिधि ने किया और उसका अनुमोदन योगेंद्र कनौजिया जी ने किया और बाद में किसी और नाम का प्रस्ताव न आने के कारण सभी ने ध्वनिमत द्वारा सर्वसम्मति से माननीय रवि किशोर सक्सेना को महामंत्री बना दिया । सर्व समिति की रणनीति वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता के निर्देशन में बनाई गई थी, जो कारगर सिद्ध हुई। महामंत्री बनने के बाद रवि किशोर सक्सेना जी ने कहा कि जिस भावना से समिति के सदस्यों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा व तन मन धन से निभाऊंगा और सदस्यों के सहयोग से गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली का बेहतर सुविधाओं के साथ चौमुखी विकास करने का प्रयास करूंगा । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष छंगामल मौर्य ने कहा के मुझ में पुनः विश्वास बनाए रखने के लिए मैं हृदय से सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी तीन वर्षों में मैं शमशान भूमि का और बेहतर कार्य कर और करवा सकूं । तथा संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं प्रोफेसर आरके वैश्य ने तीनों पदाधिकारी के नाम की घोषणा की और कहा कि जिस सेवा भाव से हम सब लोग शमशान भूमि समिति का कार्य करते रहे हैं, ऐसा ही भविष्य में करेंगे ।
बैठक में उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता ने कहा के गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति के त्रिवार्षिक निर्विरोध चुनाव की तैयारी हमने अपने सदस्यों के साथ पूर्व में कर ली थी जिसके परिणाम स्वरूप अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव भी निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसकी हम सदस्यों ने पहले ही रणनीति बना ली थी ताकि किसी प्रकार के टकराव का विषय उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने तीनों पदाधिकारी की भूर भूर प्रशंसा की और तीनों पदाधिकारी को बधाई दी। चुनाव कार्यक्रम में मुख्य रूप से चरण दास अदलखा, अजय रत्नाकर पार्षद, पार्षद चंद्रपाल राठौर, राज बहादुर सक्सेना, दिग्विजय नाथ शर्मा, होरीलाल प्रजापति, सुशील गुप्ता,दया हरिओम कश्यप पार्षद ,शंकर वर्मा दिनेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सक्सेना, योगेंद्र सिंह कनौजिया, राममूर्ति मौर्य एवं पूर्व पार्षद डॉ नवल नवल किशोर आदि शामिल रहे।




