Uncategorized
लोगिया मोहल्ले में गली नम्बर 14 में बरसात के चलते मकान गिरा

अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
लोगिया मोहल्ले में गली नम्बर 14 में बरसात के चलते मकान गिरा नही हुई कोई जन हानि
अजमेर में हुई बरसात से लोगिया क्षेत्र में गली नम्बर 14 में दो मंजिल मकान गिर गया गनीमत रही अकेली महिला घर का सामान लेने के लिए निचे चली गई वरना बड़ा हादसा हो सकता है महिला ने बताया वह घर पर अकेली रहती है लोगो को घर काम करके गुजरा करती है शहर में हुई बरसात से लोगो के लिए परेशानी बना वही लोगिया क्षेत्र के गली नम्बर 14 में दो मंजिल ओर लेट बाथरूम सब टूट गए मकान की पट्टियां तक टूट गई गनीमत रही महिला घर का समान लेने चली गई पीछे के मकान गिरा लोगो ने मकान गिरने के जानकारी दी अब किराए के मकान लिया है