श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन एवं श्री प्रिया प्रीतम कृपा सेवा संस्थान द्वारा करवाई गई श्री सीयाराम वल्लभ जी की प्राण प्रतिष्ठा

(पंजाब) फिरोजपुर 21 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री प्रिया प्रीतम कृपा सेवा संस्थान के द्वारा महाराज श्री आनंद बिहारी शरण जी विशेष कृपा और मां आचार्य जू के आशीर्वाद से श्री निकुंज बाजार नंबर 5 फिरोजपुर छावनी जी की स्थापना की गई। श्री रघुनाथ शरण जी चंडीगढ़ वालों ने बताया कि यह श्री विग्रह अपने आप में श्री सिया वल्लभ जी का जागृत स्वरूप है। आपको एक ही विग्रह में शिष्य और श्री राम के दर्शन होते हैं। ध्रुव गुप्ता एडवोकेट ने बताया की शिष्य वल्लभ जी का श्री विग्रह खास तौर पर जयपुर से मंगवाया गया है और मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन चंडीगढ़ में 6 दिन की गई उन्होंने बताया कि इस पूजा में श्री प्रियाकांत चरण श्री केशव मेहता जी श्री प्यारी सखी श्री गौरव जी मनप्रीत प्रियाकांत शरण श्री प्रिय सखि अनमोल प्रिया सखी स्नेहा प्रिया सखी अनंत किशोर शरणजी खास तौर पर उपस्थित रहते थे फिरोजपुर पहुंचने पर शिष्य वल्लभ जी का स्वागत श्री दिनेश कुमार जी गुप्ता मंजू गुप्ता गगनदीप शर्मा शशि गुप्ता अविनाश गुप्ता रितु गुप्ता शिवम गर्ग प्रमोद गर्ग कंचन गर्ग ललित गुप्ता भावना गुप्ता जितेश अग्रवाल जय शिव गुप्ता मीनाक्षी गुप्ता विनोद गुप्ता इंदु गुप्ता एवं समस्त बाजार नंबर 5 के निवासियों ने धूमधाम से आतिशबाजी ढोल तथा पुष्प वर्षा के साथ किया श्री सिया वल्लभजी के फिरोजपुर पहुंचने पर उत्सह लोगों में देखते ही बन रहा था उन्होंने फिर बताया कि हर एकादशी को शिष्य वल्लभ जी के चरण दर्शन होंगे एवं हर पूर्ण मासी को श्री सत्यनारायण की कथा सिया वल्लभ जी को सुनाई जाएगी सभी भक्तजनों से यह विनती है कि वह समय प्रदर्शन कर अपना जीवन कृतार्थ करें।