श्रम पंजीयन शिविर 01 से 14 अगस्त तक

धमतरी, 23 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निर्माण स्थलों और ग्राम पंचायतों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 01 से 14 अगस्त कि श्रम पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए श्रम पदाधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त को धमतरी के भवन निर्माण कार्यस्थल बालाजी कालोनी, 4 अगस्त को कुरूद के भेलवाकूदा, 5 अगस्त को मगरलोड के भवन निर्माण कार्यस्थल धौराभाठा(नवा), 6 अगस्त को नगरी के बस स्टैण्ड के पास चुरियारापारा में श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 7 अगस्त को धमतरी के भवन निर्माण कार्य स्थल जोधापुर, 8 अगस्त को कुरूद के जीजामगांव, 11 अगस्त को मगरलोड के ग्राम पंचायत करेलीछोटी स्थित नाली निर्माण कार्यस्थल, 12 अगस्त को धमतरी के ग्राम पंचायत भानपुरी में भवन निर्माण कार्यस्थल, 13 अगस्त को कुरूद के भखारा स्थित मेन रोड में कॉम्पलेक्स निर्माण कार्यस्थल और 14 अगस्त को मगरलोड के तेन्दूभाठा स्थित भवन निर्माण कार्यस्थल में श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।