Uncategorized

मध्य प्रदेश /रीवा पुलिस की गाड़ी में चढ़ी जवानी, कोर्ट में पेश होने जा रहे बदमाशों ने हथकड़ी पहने बनाई रील

स्टेट हेड राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश/8889284934

पुलिस कस्टडी में थाने से कोर्ट पेश होने जा रहे आरोपियों की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही. वायरल वीडियो में दो आरोपी पुलिस की गाड़ी में सवार दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी में आगे वाली सीट पर पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पीछे की सीट पर सवार दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं. जिनके हाथ हाथकड़ी से बंधे हुए हैं. हालांकि विंध्य प्रदेश सोसल मीडिया ग्रुप इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इस दौरान आरोपियों ने हरियाणवी गाने “तेरी चढ़ती जवानी गोरी” पर रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. पुलिस की गाड़ी में सवार हथकड़ी लगे आरोपियों का रील वाला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब सवाल यह है की पुलिस कस्टडी में आरोपियों के पास मोबाइल कैसे आया.

कोर्ट पेश होने जा रहे आरोपियों का रील वाला वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि, वायरल वीडियो चौरहटा थाना पुलिस के वाहन का है. सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों चोरी और मारपीट के जुर्म में चौराहटा थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में उन्हें कोर्ट में पेश करने जाना था, जिसके लिए पुलिस कर्मियों ने उन्हें हथकड़ी लगाई और थाने की गाड़ी में बैठाकर कोर्ट के लिए रवाना हुए. मगर पुलिस वाहन में पीछे की सीट पर सवार आरोपियों ने “तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी” गाने पर रील बनाई और सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. इसकी भनक सामने बैठे पुलिस कर्मियों को भी नहीं हुई या फिर आरोपियों की टशनबाजी का खेल उनकी परमिशन से चल रहा था.
हथकड़ी का भी वीडियो बनाया
आरोपियो ने समाज में अपनी ठसक जमाने के लिए इतना शातिराना दिमाग चलाया की रील बनाते वक्त उन्होंने बीच की सीट पर बैठे पुलिस कर्मी का वीडियो भी बनाया और हाथ में लगी हथकड़ी का भी. पुलिस कस्टडी में आरोपियों के रील वाले वायरल वीडियो ने पुलिस के लिए मुश्किलें तो पैदा की, इसके अलावा वीडियो देखकर लोग अब पुलिस पर सवालिया निशान लगा भी रहे हैं. लोगों का कहना है की आखिरकार पुलिस कस्टडी में होते हुए आरोपियों के पास मोबाइल फोन कहा से आया.

एडिशनल एसपी ने कहा, जांच के बाद होगी बड़ी कार्रवाई

इस पूरे मामले पर जब पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी आरती सिंह से बात के गई तो उन्होंने बताया कि, ”वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच करके पता लगाया जाएगा की वीडियो कहां का है. अगर यह वीडियो रीवा के किसी थाने से सम्बंधित है और रीवा पुलिस का फोर्स भी उस वाहन में सवार है तो निश्चित ही सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel