Uncategorized
मंडल चिकित्सालय फिरोजपुर में नव-निर्मित कैंटीन का उद्घाटन

(पंजाब) फिरोजपुर 26 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में नव-निर्मित एवं उत्तम सुविधाओं से युक्त कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस कैंटीन का नवीनीकरण करने में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर की अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू का अहम् योगदान है।
इस अवसर पर उपस्थित उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं, चिकित्सकों व चिकित्सालय स्टाफ के साथ कैंटीन का अवलोकन किया गया। कैंटीन में रोगियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन वाजिब दरों पर उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर उत्तरे रेलवे महिला कल्याण संघठन की सचिव श्रीमती नीलम, संघठन की सदस्याएं श्रीमती गरिमा, श्रीमती ज्योति, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजना सहगल, डॉ. तनु अग्रवाल, डॉ. सोनम, श्रीमती कुलविंदरजीत आदि उपस्थित रही।




