मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाएंगे : सुभाष चंद्र

मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाएंगे : सुभाष चंद्र
कुरुक्षेत्र,प्रमोद कौशिक 27 जुलाई : गीता स्थली कुरुक्षेत्र गीता जयंती से पूरे विश्व में अपनी एक विशिष्ट पहचान बन चुका है। स्वच्छता में भी कुरुक्षेत्र की विशेष पहचान बने इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष योजना व रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा।
मीटिंग में कुरुक्षेत्र को स्वच्छता में रोल मॉडल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई जिसके तहत अगले सप्ताह को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित होगी। इसमें मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भारत भूषण भारती विशेष रूप से पहुंचेंगे। बैठक में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी।
सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जिसके लिए हम सबको सामूहिक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कुरुक्षेत्र की सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संस्थानों से इस मुहिम से जुडऩे और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। सुभाष चंद्र ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर स्वच्छता में भी अपना बहुमूल्य योगदान साबित करें।
जिला उपायुक्त से बैठक के बाद सुभाष चंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली और सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अवनी गुप्ता, सुनील वर्मा, बलबीर सूद, नवाब संधू व जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य कुलदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।