ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में पारंपरिक उल्लास से मनाया गया तीज उत्सव

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में पारंपरिक उल्लास से मनाया गया तीज उत्सव
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 27 जुलाई : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में 24 जुलाई 2025 को तीज उत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाया गया। यह दिन नन्हें बच्चों के लिए न सिर्फ उत्साह और उल्लास से भरा रहा, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समझने का सुंदर अवसर भी बना।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें तीज पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बताया गया। इस अवसर पर कक्षा दूसरी, पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने पारंपरिक लोकगीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जो सभी को अत्यंत सराहनीय लगीं। प्रार्थना सभा के बाद बच्चों द्वारा तीज पर आधारित हस्तनिर्मित कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।
किंडरगार्टन के बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे-संवरे झूले पर झूलने का आनंद लिया और विभिन्न तीज आधारित गीतों पर थिरकते हुए माहौल को जीवंत कर दिया। उन्होंने फिरनी, घेवर जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और मेहंदी रचाकर त्योहार का पूरा आनंद उठाया। बच्चों की आँखों में चमक और चेहरों पर मुस्कान इस आयोजन की सफलता का प्रतीक थी। कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकशी, चूड़ी पहनने की प्रतियोगिता और मनके पिरोने जैसी रोचक प्रतिस्पर्धाएं शामिल रहीं। इन गतिविधियों ने बच्चों की सहभागिता, फुर्ती, एकाग्रता और सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रबंधक श्री रोशन लाल गुप्ता जी और प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने सभी को तीज की शुभकामनाएँ दीं। स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश गुप्ता ने बताया कि यह पर्व हिन्दू महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। सावन माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाने वाला यह पर्व, विशेषकर कुंवारी लड़कियों द्वारा योग्य वर की प्राप्ति की कामना हेतु व्रत रखे जाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं दी।