सीईटी परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों के लिए बी आर कालोनी मार्किट में लगाया भंडारा

सीईटी परीक्षा 2025 के
परीक्षार्थियों के लिए बी आर कालोनी मार्किट में लगाया भंडारा
हिसार, प्रमोद कौशिक 27 जुलाई : मॉर्निंग वॉक कमेटी, बी आर बिश्नोई कालोनी मार्किट एसोसिएशन व भगवान परशुराम सभा हिसार के सदस्यों ने सीईटी परीक्षा 2025 के तहत हिसार में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों व उनके साथ आए अभिभावकों के लिए स्थानीय बी आर कालोनी मार्किट में ठंडे मिठ्ठे पानी,चाय,बिस्कुट व जीरे वाले आलू का भंडारा लगाया,ताकि बाहर से आने वाले
परीक्षार्थियों व उनके साथ आए अभिभावकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता एच के शर्मा ने बताया कि तीनों संस्थाओं के सदस्यों ने मिल कर दो दिनों के चारों टर्म में यह भंडारा लगाया गया है।एच के शर्मा ने बताया की भविष्य में भी इस प्रकार का कोई अवसर आता है, तो व इसी प्रकार से भंडारे का आयोजन करने में ततपर रहेगें। इस मौके पर तीनों संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।
सीईटी परीक्षा 2025 के
परीक्षार्थियों के लिए भंडारे में सेवा करते।