ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए के लिएकला उत्सव का आयोजन

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 31 जुलाई : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में एक भव्य कला उत्सव का आयोजन किया गया, इस उत्सव में कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे की हाइड्रोलिक मशीन, आर्टिफिशियल लाइट, स्मार्ट सिटी, विंडमिल आदि को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही कक्षा चौथी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने अपनी कक्षा अनुसार विभिन्न हस्तनिर्मित वस्तुएँ प्रस्तुत कीं, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने ग्लास बॉटल डेकोर, कक्षा 5 के छात्रों ने सुंदर वॉल हैंगिंग, कक्षा 6 ने जूट बैग, कक्षा 7 ने नेम प्लेट हैंगिंग तथा कक्षा 7-B के विद्यार्थियों ने वेलकम होम हैंगिंग का निर्माण किया। कक्षा 8 के छात्रों ने लीव ब्लॉक पेंटिंग ऑन टी-शर्ट के माध्यम से अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित किया। वहीं कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने मंडाला आर्ट और कक्षा 10 ने ग्लास बॉटल पेंटिंग के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। वरिष्ठ वर्ग यानी कक्षा 11वीं और 12 वीं के छात्रों ने विभिन्न आर्ट पेंटिंग से जुड़ी उत्कृष्ट कृतियों की प्रदर्शनी लगाई, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। बच्चों की सभी कलाकृतियां पेरेंट्स के लिए एग्जिबिशन और सेल के लिए रखी गई थी जो कि कार्यक्रम के अंत तक कलाकृतियां सेल हो गई। प्रदर्शनी में छात्रों की भागीदारी और उनकी मेहनत ने यह स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता में अग्रणी है, बल्कि सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी छात्रों को प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “कि यह कला उत्सव केवल कला नहीं, यह बच्चों की कल्पनाशक्ति, एकाग्रता और व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सेल, परचेस, प्रॉफिट लॉस के बारे में बताना, उद्यमशीलता और इनोवेशन को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर डॉक्टर लवलीन कौशिक प्रिंसिपल पर्ल इंटरनेशनल स्कूल और मिस नीतू डोगरा ने मुख्य जज की भूमिका निभाई। मॉडल प्रेजेंटेशन कंपटीशन में कक्षा प्रथम से तेजांश ने प्रथम और ईवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है
कक्षा दूसरी से अन्वी ने प्रथम और रणदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी से यशिका ने प्रथम और क्रीधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा चार से शैला ने प्रथम, वंश ने द्वितीय और नैवीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 5 से अह्वान ने प्रथम, जिशविका ने द्वितीय और केविन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और आधया को कंसोलेशन प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा छठी से दक्ष ने प्रथम कविश ने द्वितीय और अनिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा सातवीं से हरवायरूप ने प्रथम, पावनी ने द्वितीय और रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से आरवी ने प्रथम, लवलीन ने द्वितीय और शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा नवमी से शबनम ने प्रथम, तेजस ने द्वितीय और जैस्मिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्टाल में से मंडला आर्ट और पैलेट पैराडाइज स्टॉल को प्रथम स्थान के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी जज ने स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में बहुत टफ कंपटीशन था और सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा किस प्रकार की गतिविधियां हमारे बच्चों में कॉन्फिडेंस को बढ़ाती हैं और उन्हें जिंदगी में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के द्वारा जिंदगी में सफल होने के लिए प्रेरित करती हैं। इस कला उत्सव को सफल बनाने में मिस नैंसी गुप्ता, मिस पूजा बत्रा, मिस सुजाता शर्मा और स्कूल के सभी अध्यापकों ने अपनी भूमिका निभाई
प्रदर्शनी को छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने खूब सराहा।