श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्री मधुर आनंद कृपा धाम में मनाई गई, बधाई देते महाराज आनंद बिहारी शरण जी

(पंजाब) फिरोजपुर 02 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री आनंद बिहारी शरण जी महाराज के प्रेरणा एवं मां आचार्य जू के आशीर्वाद से श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन के द्वारा श्री आचार्य निकुंज में के उपलक्ष्य में श्री गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री रघुनाथ शरण जी ने बताया कि श्री मानस जी के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती मनाई गई एवं महाराज जी ने अपने उपदेश में बताया कि जैसी भगति से तुलसी दास जी ने भगवत प्राप्ति की हमें उनकी जीवन शैली से प्रेरणा लेते हुए अपना भागवत मार्ग सफल करने के कार्य करने चाहिए की उपलक्ष्य में श्री तुलसी दास जी का सहस्त्र पुष्प अभिषेक श्रीमहाराज जी के शिष्य परिकर में केशव मेहता जी, अनंत किशोर शरण ,स्नेह
प्रिया सखि ,श्री नाथ शरण , प्रिया कांत ,प्यारी सखि ,श्री प्रिया सखी ,विवेक डोगरा जी ,ऋषभ अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, मनवीर जी ,गौरव आनंद ,सौरभ, अनमोल, किशोर भारद्वाज,तेजस , रघुनाथ शरण, ध्रुव , गगनदीप शर्मा जयपुर चंडीगढ़ हिमाचल दिल्ली मुंबई से खास तौर पहुंच कर किया,सभी में इस उत्सव को लेख कर उत्साह देखने को मिला|