आवश्यक समाग्री की सप्लाई पर कोई रोक नही – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 17 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाये जाने सम्बंधी प्राविधान के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत कतिपय प्राविधानों/छूट के साथ रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार दिनॉक 17 अप्रैल 2021 तक प्रतिबंधित किये गये थे।
वर्तमान में जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित होने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने आदेश दिया है कि दिनांक 16 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक तथा दिनॉक 17 अप्रैल 2021 की रात्रि 8.00 बजे से दिनॉक 19 अप्रैल 2021 की प्रातः 7.00 बजे तक (35 घण्टे) जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में कतिपय व्यवस्था के अनुसार आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने तथा प्रत्येक रविवार को जनपद आजमगढ़ की समस्त बाजार बंद रहेंगे। यह प्रतिबंध दिनॉक 30 अप्रैल 2021 तक प्रभावी रहेगा तथा इस अवधि में प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण जनपद में गहन सेनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि परिस्थितियों के आधार पर इस आदेश में पुनर्विचार/संशोधन भी किया जा सकता है। उन्होने कहा कि समस्त आवश्यक सेवायें यथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवायें, आवश्यक वस्तुयें यथा दवायें, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस, सीएनजी, पेट्रोल/डीजल आदि की आपूर्ति पूर्व की भॉति चलती रहेगी तथा इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर्स, स्वच्छताकर्मी व डोरस्टेप डिलिवरी से जुड़े व्यक्तियों के ड्यूटी सम्बंधी आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा तथा उनका परिचय-पत्र पास की भाँति मान्य होगा। इस दौरान समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जायेगी। इसका अनुपालन न करने पर पहली बार रू0 1000 तथा दूसरी बार अधिकतम रू0 10,000 का जुर्माना लगाया जायेगा। जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों द्वारा भी प्रमुख बाजारों/चौराहों का निरीक्षण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करायी जायेगी। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा। रेल/बस तथा फ्लाइट का टिकट यात्रा दिनॉक के आधार पर पास की भॉति मान्य होगा। यात्रियों द्वारा यात्रा-टिकट को अनिवार्य रूप से रखना सुनिश्चित करना होगा एवं प्रवर्तन/चेकिंग टीम के मांगने पर दिखाना होगा। समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प एवं सीएनजी स्टेशन पूर्ववत खुले रहेंगे। सफाई एवं स्वच्छता (सेनिटाइजेशन), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबंधन, रेलवे, रोडवेज आदि सेवाओं से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी सम्बंधी आवागमन हेतु इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे तथा उनका परिचय-पत्र पास की भाँति मान्य होगा। जनपद में वर्तमान में संचालित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की प्रक्रिया के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी सम्बंधी आवागमन हेतु इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे तथा उनका आदेश-पत्रक/परिचय-पत्र पास की भाँति मान्य होगा। सभी बृहद निर्माण कार्य यथा एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य तथा सरकारी भवन एवं निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। मण्डी से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय अथवा मण्डी परिषद द्वारा नियत समय के अनुसार संचालित होता रहेगा तथा थोक फल, सब्जी की खरीद एवं बिक्री सम्बंधी आवागमन प्रतिबंधों से मुक्त होगा। कोविड-19 के दिशा निर्देशों/प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। अन्य आवश्यक सेवाओं, सुरक्षा सेवाओं यथा सिक्योरिटी गार्ड, एटीएम, टेलीकाम मेंटिनेंस, आपातकालीन मेंटिनेंस, सेवा प्रदाता यथा इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी रिपेयर इत्यादि आपातकालीन सर्विस वर्क्स हेतु कारण बताने पर जाने दिये जायेंगे। औद्योगिक कारखानों जिनमें आईटी एवं आईटी इनेबल्ड सर्विसेज से जुड़े उद्योग भी समिम्मलित हैं, कोविड-19 प्रोटोकाल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये चलते रहेंगे। इनके कर्मियों को नाइट ड्यूटी हेतु परिचय-पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभारी प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय में ई-मेल के माध्यम से आवश्यक वाद करें दायर

Sat Apr 17 , 2021
आजमगढ़ 17 अप्रैल– प्रभारी प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय आजमगढ़, ने अवगत कराया है कि ई-मेल आईडी नं0 dcazapjfc@gmail.com पर अर्जेण्ट प्रार्थना पत्र आमंत्रित किया गया था, परन्तु तकनीकी कारणों से ई-मेल आईडी नं0 dcazapjfc@gmail.com उसके स्थान पर ई-मेल आईडी नं0 principaljudgeazaefiling@gmail.com Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement