अम्बाला कैंटोनमेंट में सीमा पर जवानों के लिए सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों ने भेजी राखी

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों ने देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के लिए अपने हाथों से राखियाँ बनाई। स्कूल में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान इन राखियों को स्कूल में मौजूद आर्मी पर्सनल को बाँधा गया और अम्बाला आर्मी यूनिट को भेंट किया गया, ताकि इन्हें सीमा पर तैनात सैनिकों तक पहुँचाया जा सके। कप्तान गुरमेल सिंह , सूबेदार रविन्द्र कौशिक एवं आर.आर शर्मा ने इस कार्यकर्म में शिरकत की स्कूल की प्रबंध निदेशिका अंजलि मारवाह ने कहा सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे हर वर्ष सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के लिए अपने हाथों से राखियाँ बना कर भेजते है। बच्चो को सारा साल रक्षाबंधन का इंतज़ार रहता है। स्कूल के निदेशक कार्तिकेय ने बताया की देश की रक्षा में खड़े जवानों के लिए राखी भेजना हमारे स्कूल की वर्षों पुरानी परंपरा है। यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के प्रेम और आशीर्वाद का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने और सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर वर्ष यह पहल की जाती है। इस अवसर पर स्कूल से रजनी,कुलवंत एवं कोमल शर्मा उपस्थित रहे।
स्कूल की प्रबंध निदेशिका अंजलि मारवाह एवं कप्तान गुरमेल सिंह , सूबेदार रविन्द्र कौशिक एवं आर.आर शर्मा।