कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर निकाली भव्य शोभायात्रा




हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
दर्रा खेड़ा थानेसर स्थित ठाकुरद्वारा प्राचीन तीर्थ श्री नाभिकमल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।
कुरूक्षेत्र,16 अगस्त : दर्रा खेड़ा थानेसर स्थित ठाकुरद्वारा प्राचीन तीर्थ श्री नाभिकमल मंदिर में शुक्रवार सांय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक जीत मणि महाराज ने बताया कि श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद्, (उत्तर भारत) के उपाध्यक्ष एवं ठाकुरद्वारा प्राचीन श्री नाभिकमल मंदिर के महंत विशाल दास महाराज के सान्निध्य में प्रत्येक वर्ष की भांति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मंदिर के श्रद्धालु और दूर दराज से आए भक्त शामिल हुए। मंदिर में रंग बिरंगी रोशनियों से सजावट करके तोरण द्वार बनाए गए हैं। कार्यक्रम में जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी एवं भाजपा नेता संजय चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शोभायात्रा को झंडी देकर रवाना किया जबकि थानेसर ब्लॉक समिति के चेयरमैन देवी दयाल शर्मा घराड़सी और पार्षद दलेर शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। सभी अतिथियों ने लड्डू गोपाल को पूजा उपरांत हिंडोले में झुलाया और शोभायात्रा के रथ पर विराजमान किया। इस रथ के पीछे श्रीगणेश, राधाकृष्ण,भगवान शंकर, मां दुर्गा,राम दरबार, हनुमान जी, मां काली और भैरव आदि देवी देवताओं की मूर्तियां विधिवत पूजा के साथ स्थापित की गई। महंत विशाल दास महाराज ने सभी भक्तों सहित अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बैंड बाजों और ढोल की मधुर थाप के साथ यह नगर शोभायात्रा थानेसर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई पुनः नाभिकमल मंदिर पहुंची। जगह जगह इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में कार्यक्रम संयोजक रमेश सैनी, शिवम शास्त्री, पंडित मोती राम शर्मा, ईश्वर चंद धोला, कर्मबीर बारना, गोपाल शर्मा व दीपक शर्मा आदि सेवादार शामिल रहे।
शनिवार सुबह से ही मंदिर में लड्डू गोपाल जी का झुलाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। रविवार,17 अगस्त को हवन,भजन-कीर्तन और दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे के साथ जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम सम्पन्न होगा।