पुलिस तांडव में गृहस्थी तहस नहस कई लोग जख्मी

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम सहाबुद्दीनपुर निवासी प्रदीप यादव पुत्र स्वर्गीय रामबदन यादव के घर बिलरियागंज थाने से दो सिपाही संगम वर्मा व संदीप नोटिस तामील कराने गए थे कि प्रदीप यादव के घर जहां पर संगम ने प्रदीप को देख लिया और कहा कि आप नोटिस लेकर अपनी जमानत करा लिजिए या फिर साथ चलिए इसी बात को लेकर प्रदीप यादव से सिपाहियो में बहस हो गयी जिसमें सिपाहियों ने प्रदीप को लेकर चलने की योजना बनाई कि प्रदीप के घर कि एक लड़की ने सिपाही को ले जाने से रोक दिया कि संदीप ने उक्त लड़की को धक्का दे दिया कि लड़की ने तुरंत सिपाही से मारपीट पर उतारू हो गयी जिसमें पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुच कर लड़की , महिलाओं,वह रिस्तेदारी में आते रबि यादव ,को मारपीट दिया जब लोगों ने रिस्तेदार बताया तो छोड़ दिया वहीं प्रकाश श्रीवास्तव के घर के बाहर गाड़ी को तोडा गया जो कि तहसील के अमीन हैं उन्होंने सीओ से अपनी बातें बताई तुरंत तोड फोड़ बंद कर दिया सीओ ने प्रकाश श्रीवास्तव से बताया कि यह ना जानकारी होने के वजह से हुई दुसरी बाल किशुन यादव को पुलिस मार पिटना शुरू किया जिसमें उन्होंने बताया कि मैं पी डब्ल्यू डी का कर्मचारी हु मेरी क्या गलती जिसमें पुलिस ने तुरंत उनको छोड़ कर प्रदीप यादव के घर में घुसकर टीबी, अगल बगल की कई बाईक व एक प्रदीप यादव की बाईक , खाद्य पदार्थ वह बक्सा, खिड़की दरवाजा,वेसिन फीलटर , पानी पिने की मशीन आदि तोड दिया गया व एक महिला को पकड़ कर थाने लाया गया साथ में एक चार पहिया वाहन जिसका सीसा आदि क्षत्रिगस्त किया गया और वाहन को थाने लाया गया जिसमें थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदीप टाप टेन का अपराधी और घर पर था जिसमें कोई अप्रिय घटना न हो उससे बचने के लिए शासन से नोटिस जारी हुआ था और सिपाही लेकर प्रदीप के घर गये थे वहां बात विवाद में कहासुनी हो गई और मेरे सिपाही को लाठी से पीटकर बंधक बना लिया गया जिसमें पुलिस ने हमें बताया हमने अपने उपर के अधिकारियों को अवगत कराते हुए तुरंत उक्त सिपाहियों को छुड़ा कर थाने लाया गया और कानुनी कार्रवाई कि गयी और महिला छोड दिया गया वहीं प्रदीप यादव के परिजनों ने बताया कि पुलिस कागज लेकर आई और दरवाजे पर तोड़ फोड़ करते हुए घर में घुस कर मारपीट करने लगी घर का सामान सब क्षतिग्रस्त कर दिया और महिलाओं को मारपीट कर घायल करते हुए घर में रखी नगदी वह किमती जेवर पुलिस उठा ले गयी है यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ चढ़़ा पुलिस के हत्थे

Sun Apr 18 , 2021
अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि PAC कैम्प ITI स्कूल के […]

You May Like

advertisement