दादी प्रकाशमणि की स्मृति दिवस में विशेष ब्लड डोनेशन कैंप 24 को : सरोज बहन

देश में 6000 सेवा केंद्रों पर शिविर लगा कर किया जाएगा एक लाख यूनिट रक्तदान।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 21 अगस्त : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू राजस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में महा रक्तदान अभियान चलाया जाएगा। जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज : विश्व शांति धाम सेवा केंद्र कुरुक्षेत्र की इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने बताया कि 17 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस रक्तदान महा अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ किया, जिसमें संस्था द्वारा देश भर में 6000 से अधिक सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे और रक्तदान महा अभियान में एक लाख यूनिट रक्तदान किया जाएगा। ब्रह्माकुमारीज संस्था इन रक्तदान शिविरों का आयोजन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र में 24 अगस्त को दिन रविवार प्रातः 10 बजे से 1:00 बजे तक थीम पार्क के सामने विश्व शांति धाम में विशेष ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और कोई भी व्यक्ति इस शिविर का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए 18 से 65 वर्ष तक आयु होना आवश्यक है। रक्तदाता पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है। आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्त दान से मानसिक सुख, आत्म संतोष और खुशी मिलती है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की है कि इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करें और जीवन बचाने के इस अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी आध्यात्मिक संगठन द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे इस महा अभियान में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, जिला सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब, आईएसबीटीआई आदि संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।