अतरौलिया में दिखा लाक डाउन का असर,गुलजार रहने वाली सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, रही अभूतपूर्व बन्दी

अतरौलिया में दिखा लाक डाउन का असर,गुलजार रहने वाली सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, रही अभूतपूर्व बन्दी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना का कहर और पंचायती चुनाव का माहोल ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के उद्देश्य से समस्त जनपद में लगाए गए 35 घंटे का संपूर्ण लाक डाउन पूरी तरह अतरौलिया में नजर आया। अतरौलिया नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की अपील के अनुपालन में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिली। ऐसे में तमाम लोग यह कहते नजर आए की जब जान पर बन आई तो लोगों को कोरोना का मतलब समझ में आने लगा है। अतरौलिया नगर व चट्टी चौराहों की गुलजार रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हो भी क्यों ना इस महामारी के चलते ना जाने कितनों ने अपने परिजनों को खोया है और सैकड़ों लोग इस महामारी की चपेट में आकर अस्पतालों में उपचाराधीन है। शनिवार की रात से लागू हुआ लाकडाउन रविवार को पूरी तरह सफल नजर आया। इसमें आम जन की सहभागिता पूरी तरह से रही। इक्का दुक्का लोग सड़कों पर नजर आए, वे भी ऐसे लोग थे जिनको बाहर निकलना मजबूरी थी। चाय पान की दुकान भी पूरी तरह बंद थी। सब्जी की दुकान खुली हुई थी जिसे प्रशासन ने बंद करवा दिया। दवा की दुकानें खुली थी और उस पर लोग नजर आ रहे थे । जिला प्रशासन के निर्देश का नगर पंचायत अतरौलिया प्रशासन पर कोई असर नहीं दिखा पूरे नगर क्षेत्र में कहीं भी सैनीटाइजेशन का कार्य नहीं कराया गया। सड़कों पर वाहनों की भी आवाजाही नगण्य दिखी। जहाँ एक तरफ प्रदेश व जिला प्रशासन की अपील का आम नागरिकों ने पूरा पूरा ख्याल रखा वहीं दूसरी तरफ नगर प्रशासन द्वारा प्रदेश एवं जिला प्रशासन अपील का कोई असर नहीं दिखा। लाक डाउन के दौरान बाजार वह सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा नजर आया।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मुफ्त करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

Sun Apr 18 , 2021
Covid vaccination camp💉😷💉😷💉😷💉डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मुफ्त करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित💉 किया गया 18 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} जिला प्रशासन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया जैसा कि हम सब जानते हैं […]

You May Like

advertisement