Uncategorized
ब्रह्मा कुमारीज रक्तदान अभियान 2025

(पंजाब) फिरोजपुर 24 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और ब्रह्मा कुमारीज सोशल विंग फिरोजपुर कैंट की और से रक्तदान का शिविर, होटल आमंत्रण मे लगाया गया | इस मौके बी के उषा बहन और बी के शक्ति बहन नें बताया कि विषव बंदतुव दिवस के अवसर पर रक्तदान अभियान 2025 लगाया है जिसमें 30 व्यक्तियों ने खून दान किया।
इस मौके ऍम जे अफ लायन आशीष शर्मा, रीजन चेयरपर्सन, लायन चेतन पाल सिंह जोसन, रीजन सेक्रेटरी, लायन गगनदीप जोसन प्रधान, ऍम जे अफ लायन डॉक्टर रोहित गर्ग, लायन डॉक्टर गौरव लूथरा, लायन आशीष अग्गरवाल, लायन दीपक गुप्ता नें खून दान किया।
इस मौके श्री हरीश गोयल, श्री अजय जोशी, श्री ऋषि शर्मा, श्री मुक्त गुलाटी विशेष अतिथि के तौर पर पधारे। इस मौके पर अनिल बागी हॉस्पिटल की टीम नें अपनी सेवा निभाई। और ब्रह्माकुमारी आश्रम के सेवादार भी उपस्थित रहे।