थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडेमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित तृतीय 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट में आठवें दिन “अजातघर” का किया मंचन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडेमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, द्वारा आयोजित तृतीय 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट में आठवे दिन माधव रंगमण्डल बरेली ने नाटक ‘अज़ातघर”का मंचन खुशलोक सभागार में किया गया।
नाटक एक ऐसे घर से शुरू होता है जिसमे रहने वाले एक दूसरे के धर्म और जाति को नही जानते हैं।लेखक ने बड़ी चतुराई के साथ वर्तमान समाज की जातिप्रथा को नाटक के अज़ातघर घर से जोड़कर कई सवाल दर्शको के सामने छोड़ दिये कि अगर हम जाति धर्म से उठकर आगे आये तो निश्चित रूप से हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते है जाति धर्म साम्प्रदायिकता को लेकर रचे गए नाटक ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। तथा रामेश्वर प्रेम द्वारा लिखित एवं शालिनी गुप्ता निर्देशित नाटक में शौर्य सक्सेना,अजय सुमन, राहुल,कमल शर्मा ने अभिनय किया। इससे पहले डॉ. दीपक गंगवार, डॉ. विनोद पागरानी ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तथा कल शाहजहांपुर का यूथ थिएटर नाटक कहानी का मंचन करेगा।