अग्र पिता के रूप में सम्मानित हुए डॉ. गिरीश सी. गुप्ता

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, दूरभाष – 9416191877
आगरा : लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के भव्य सभागार में जनपद के अग्रवाल परिवारों की प्रतिनिधि संस्था, अग्रवाल महासभा का सम्मेलन अत्यन्त धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत अंतराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति “रिस्पेक्ट एज” के सह संस्थापक डॉ. गिरीश सी.गुप्ता को अग्र पिता के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष कांता प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके दिया।साथ ही श्रीमती वीना जैन (वास्तु विद) द्वारा डॉ. गिरीश सी.गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बीना गुप्ता का भी अभिनन्दन किया गया।
महासभा के संस्थापक संरक्षक सुरेश अग्रवाल ने डॉ. गिरीश गुप्ता की अविस्मरणीय सेवाओं का वर्णन करते हुए उनका परिचय दिया।
कार्यक्रम में महासभा के महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, मुख्य अतिथि सुरेश चन्द गर्ग (तपन ग्रुप), नीतेश अग्रवाल, डॉ. वी.डी. अग्रवाल, संयोजक सत्येन्द्र अग्रवाल आदि के अलावा महासभा की 70 इकाईयों के लगभग 2 हजार अग्रबंधुओं ने सपरिवार उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाया।
प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने डॉ. गिरीश सी. गुप्ता के सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपनी संस्था के द्वारा आगरा के अलावा वृन्दावन में भी युद्ध स्तर पर अनेकानेक सेवा कार्य कर रहे हैं। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।