तीर्थ पूजन, यज्ञ व वामन पुराण कथा के साथ शुभारंभ हुआ दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन

तीर्थ पूजन, यज्ञ व वामन पुराण कथा के साथ शुभारंभ हुआ दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
आज निकाली जाएगी वामन भगवान की शोभा यात्रा, सायंकाल को होगा ठाकुर जी का नौकाविहार।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, महंत बंसीपुरी के सानिध्य में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा व उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा करेंगें शोभा यात्रा को रवाना।
सिकरी चौक में विधायक अशोक अरोड़ा वामन भगवान की शोभा यात्रा का करेंगें स्वागत।
कुरुक्षेत्र, 3 सितंबर : श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ सन्निहित तीर्थ पूजन तथा यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ हुआ। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने तीर्थ पूजन किया तथा यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। आचार्य नरेश के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों ने वेदमंत्रोच्चाण के साथ दोनो कार्य सम्पन्न करवाए। इसी के साथ साथ वामन पुराण की कथा का शुंभारंभ हुआ। कथा के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक तथा मुख्य यजमान दानवीर सेठ सुनील गोयल वामन पुराण को शिरोधार्य करके व्यासपीठ तक ले गए और दीप प्रज्जवलित करके कथा का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शुकदेव ने व्यास पीठ से वामन पुराण की अमृत वर्षा की। मेट्रो अस्पताल की ओर से निशुल्क मेडिकल चेकअप शिविर लगाया गया जिसमें डॉ. राजू, प्रबंध निदेशक राजीव तथा मैनेजर ओमवीर की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज निकाली जाएगी वामन भगवान की शोभा यात्रा : 4 सितंबर को दोपहर दो बजे दुखभंजन महादेव मंदिर से श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा नगर की प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से वामन भगवान की शोभा यात्रा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, महंत बंसीपुरी के सानिध्य में आयोजित होगी। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा तथा उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा इस शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। सिकरी चौक में थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा अपने समर्थकों सहित शोभा यात्रा का स्वागत कर वामन भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करेंगें। सांय काल को साढे पांच बजे शोभा यात्रा सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां वामन भगवान को नौकाविहार करवाया जाएगा। इसके पश्चात तीर्थ आरती के साथ यह दो दिवसीय मेला सम्पन्न होगा।
शोभायात्रा का यह रहेगा रूट : शोभायात्रा दुखभंजन मंदिर से चलकर रेलवे रोड, आर्य समाज मार्केट, आंबेडकर चौक, आहलुवालिया चौक, पालिका बाजार, सीकरी चौक, नया बाजार, कच्चा घेर से वापस होती हुई, आंबेडकर चौक से गुजरकर गुरुद्वारा छठी पातशाही चौक से होती हुई वापस सायं छह बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां शानदार आतिशबाजी होगी वामन भगवान का सन्निहित सरोवर में नौका विहार करवाया जाएगा और आरती होगी। नगर में विभिन्न स्थानों पर सहयोगी संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया जाएगा और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था होगी। शोभायात्रा में वामन भगवान की पालकी सहित विभिन्न संस्थाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। धूमधाम के साथ बैंडबाजे सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह संस्थाएं वामन द्वादशी मेले में करेंगी सहयोग।
वामन द्वादशी मेले में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्रीकृष्ण कृपा परिवार, श्री जयराम संस्थाएं, श्री स्थाणुसेवा मंडल, श्री शिवरात्रि सेवा मंडल, भारतीय नौजवान सभा, यूके सेवा ट्रस्ट, खाटू श्याम परिवार, सेवा समिति, शिरड़ी साई सेवा संघ, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, हनुमान मंदिर सभा (पुरानी सब्जी मंडी) , बीपीएसओ, उमंग संस्था, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, आंबेडकर चौक मार्केट एसोसिएशन, मातृ भूमि सेवा मिशन, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र, प्राचीन मुल्तान सभा, लायंस क्लब, फिनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, मां कात्यानी देवी मंदिर, प्राचीन दुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर कमेटी, अद्वैत स्वरूप नगली वाली कुटिया, श्रीराम सेवा दल, मैट्रो अस्पताल, श्री जय भारत रामलीला ड्रामेटिक क्लब, जय मां दुर्गा, श्री महाकाल ट्रस्ट आदि संस्थाओं का योगदान रहा।