संगठन सृजन एवं वोट चोरी के खिलाफ प्रान्तीय नेताओं का दौरा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए एवं वोट चोरी के खिलाफ अभियान के तहत आज बरेली में नवाब मुजाहिद हसन खान के यहां एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने की और संचालन सैयद अजर अली ने किया । जिसमें अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकर के पूर्व मंत्री मसूद अहमद एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश सिंह उपस्थित रहे ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकर के पूर्व शिक्षा मंत्री मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के साथ वोट चोरी के विरोध का अभियान जारी है । उन्होंने कहा की हमारे नेता मा. राहुल गांधी”वोट चोर गददी छोड़”अभियान चला कर चुनाव आयोग को ललकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है,बल्कि यह संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है।इस अवसर पर प्रदेश के निवर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश सिंह जी ने कहा कि वोट चोर गददी छोड़ अभियान में आम जनता के साथ-साथ पेशेवर लोग भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय संगठन के निर्माण भी किया जा रहा है, जिसमें हमारी कांग्रेस की कमेटियां अपने-अपने जनपदों में संगठन सृजन का कार्य कर रही हैं ।
प्रान्तीय प्रवक्ता डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी ने कहा कि मनानीय राहुल गांधी जी का यह अभियान भ्रष्ट चुनाव आयोग और सरकर को उखाड़कर फेंक देगा और जनता की भावनाओं के आधार पर चुनी गई सरकार का मार्ग प्रशस्त होगा।इस मौके पर नवाब मुजाहिद हसन खां साहब ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बोट चोरी के साथ-साथ फर्जी मतदान एवं पारदर्शी मतदान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है।इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रमेश चंद्र श्रीवतास्तव, सैयद अजहर अली, जाहिद खान एडवोकेट, तीर्थ मधुकर, मो. रेहान वसीरी, नसीम बसीरी, डॉक्टर सरताज हुसैन, आसिफ एडवोकेट, मोबिन चिश्ती, मुनीर खान, जमशेद कुरईशी एवं मनोज कुमार घोष आदि उपस्थित रहे ।