पितृपक्ष मे मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी ने वृद्ध आश्रम जाकर वहां पर बुजुर्गों को दैनिक उपयोग का सामान देकर और खाद्य सामान भी दिया

लखनऊ
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हर महीने की तरह इस महीने भी पितृपक्ष मे मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी ने वृद्ध
आश्रम जाकर वहां पर बुजुर्गों को दैनिक उपयोग का सामान देकर और खाद्य सामान भी दिया तथा अपने हाथों से बुजुर्ग लोगों को निशि त्रिपाठी ने और उनकी टीम उन्हें उनकी पसंद का नाश्ता भी भरपूर कराया इस पितृपक्ष के अवसर पर जाकर उन लोगों ने बुजुर्गो के साथ समय भी व्यतीत की उनके भावनाओं को समझा दुखों को सुना और उनसे फिर आगे मिलने का आश्वासन भी दिया मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी का कहना है कि यह मेरा दिल से संकल्प है कि मैं महीने में एक या दो बार कहीं ना कहीं जाकर आश्रम या कहीं भी मैं बुजुर्गों के लिए जरूर कुछ ना कुछ करती रहूंगी उन्होंने अपनी टीम को भी दिल से धन्यवाद दिया इस कार्य में उनकी सहयोगी टीम ने भी मदद की जिसमें प्रीति शुक्ला किरण तिवारी सुनीता यादव और संगीता यादव का सहयोग रहा निशि त्रिपाठी ने इन लोगों का दिल से धन्यवाद दिया।
जिसने जीवन दिया जिसने नौ महीने कोख में रखा अरे नादान तुमने उन्हें कहां रखा
जाकर झाको उनकी आंखों में और उनके दिल में उन्होंने अपने दर्द को दिल में छुपा रखा है