Uncategorized
विकासनगर से कालसी जा रही रोडवेज बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर , चालक की मौत

उत्तराखंड देहरादून
विकासनगर से कालसी जा रही रोडवेज बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर , चालक की मौत,
सागर मलिक
देहरादून, 21 सितम्बर 2025: उत्तराखंड के दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विकासनगर से कालसी की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने जीवनगढ़ चौक पर सामने से आ रहे लोडर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में लोडर चालक की मौत
तेज टक्कर में लोडर वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में कर लिया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।