हाजी बाबा के उर्स में अदा की गई कुल शरीफ की रस्म मांगी खुशहाली की दुआ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में दरगाह हाजी बाबा के उर्स में बुधवार को 41 वां सालाना कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसमें अकीदत मंदों ने चादरपोशी व गुल पोशी के साथ ही देश के खुशहाली की दुआ मांगी, कार्यक्रम फजर की नमाज के बाद शुरू हुआ, रसूले पाक की शान में नजराना पेश किए गए, दूरदराज से आए अकीदत मंदों ने दरगाह पर चादर व कुलपोशी की रस अदा की अजमेर शरीफ से आए सज्जादा नशीन गफ्फार मियां ने चादर व फूल पेश कर इत्र की बरसात की, महफिल पर गुलाब छिड़काब किया गया, कमेटी निजामियां साहिल अंसारी ने कहा की हिंदुस्तान सूफी संतों की सरजमी है, सूफी परंपरा हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरोने का कम कर रही है, खानकाओं और मजारों पर सभी धर्म के लोग अकीदत के साथ आते हैं, जो कौमी एकता की एक मिसाल है इसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, फनकार वच्चा कव्वाल ने बुजुर्गों की शान में कलाम पेश किए, अजमेर शरीफ से आए गफ्फार मियां ने कुल की फताहा पड़ी, महफिल में असलम कव्वाल ढोलक, साहिल, मुन्ना मिस्त्री, नसीम रज़ा, रियाज अहमद आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।