ग्रीन फील्ड स्कूल में स्थापना दिवस पर विशेष हवन एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी : ग्रीन फील्ड संस्थान में स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रीन फील्ड संस्था के अंतर्गत आने वाले तीनों स्कूलों तथा सेठ बनारसी दास कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी अध्यापकों, प्राचार्यों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ। इसके पश्चात विधिवत हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्राचार्यों, अध्यापकों तथा कर्मचारियों ने आहुति देकर विद्यालय और विद्यार्थियों की उन्नति की कामना की।
इस विशेष हवन यज्ञ में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर -7 से प्रिंसिपल डॉ. सुमिता ठाकुर, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सलपानी से प्रिंसिपल श्रीमती सरिता मेहता, ग्रीन फील्ड पर्ल इंटरनेशनल स्कूल से प्रिंसिपल लवलीन शर्मा तथा सेठ बनारसी दास कॉलेज ऑफ एजुकेशन से प्रिंसिपल श्रीमती मुकेश रानी ने विशेष रूप से भाग लिया और विधिपूर्वक आहुति दी। यज्ञ के पश्चात सभी ने भोग एवं प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल गुप्ता, श्रीमती सुदेश गुप्ता, निदेशक वरुण गुप्ता एवं श्रीमती शिल्पी गुप्ता उपस्थित रहे। इनके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य, नाते-रिश्तेदार और मित्रों ने भी हवन में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर इस आयोजन को सफल बनाया।
स्थापना दिवस का यह आयोजन अध्यात्म, संस्कार और सामूहिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण रहा। संस्था परिवार ने इसे यादगार अवसर बनाते हुए आने वाले वर्षों में विद्यालय और विद्यार्थियों की निरंतर प्रगति की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।