दबंग द्वारा भूमि पर कब्जा करने को लेकर दलितो नें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार

दबंग द्वारा भूमि पर कब्जा करने को लेकर दलितो नें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार
सदर तहसील के ग्राम पंचायत गम्भीरपुर के दलीत ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि
ग्राम प्रधान द्वारा भू माफियाओं कें मिली भगत से अवैध तरीके से मिलना गाठा 2014 में बिना उपजिलाधिकारी सदर के अनुमोदन के और बिना चकबंन्दी विभाग के अनुमति न किसी भी सक्षम अधिकारी के आदेश बिना और न ही पैमाइश कराये हम सभी लोगों की जमीन पर कब्जा कर सरकारी पैसे का दुरूपयोग करते हुए भू-माफियाओं को पक्का रूम बना कर देना चाहते हैं
अपने शिकायती पत्र में कहां हैं कि अनुसूचित जाति के लोग है तथा दैनिक मजदूरी करके जीविकोपार्जनक रली लोगों को गाटा संख्या 2814 में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में 2003 में कृषि कार्य के लिए आवण्टित किया गया था तथा राजस्व विभाग द्वारा हत्ती किसाने का पैमाइश करके पाँच पाँच ती कड़ी जगीन दिया गया था तभी किसानगण अपनी-अपनी जमीन पर आज तक काबिज है, परन्तु माता 2014 मिलजुगली में सरकार के आदेश के क्रम में अटल आवासीय विद्यालय तथा आ०टी०ओ० आफिस बन जाने के कारण जमीन अधिक मूल्यवान हो गयी है. जिसको देखते हुए छान प्रमन द्वारा भू माफियाओं के मिली भगत से अवैध रूप से हम सभी लोगों की जमीनको कच्चा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि ग्राम प्रधान द्वारा गाटा संख्या 2814 मिलजुमला के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर आजनगढ़ से अनुमोदन नहीं लिया गया है और चकबन्दी विभाग से भी अनुमति नही ली गयी है तथा उपरोक्त मिलजुमला माता 2814 की पैमाइश भी नहीं करायी गयी है और ब्लाक स्तरीय अधिकारी जिलास्तरीय पचायत विभाग के अधिकारी महोदय से सरकारी धनराशि खर्च करने की अनुमति नारी है परन्तु प्रधानपति बन और गोलबन्ध किस्म के आदमी है। हम लोगों द्वारा करने पर प्रधान और प्रधानपति आशुतोष सिंह कह रहे हैं कि सरस हाट बाजार बनी रह है, जबकि आर०टी०ओ० आफिस से 500 मीटर की दूरी पर पहले से सरस हाट जोन बना हुआ ।