पुलिस और एल आई यू के सतर्कता के बाद मस्जिद और आसपास से हटाया गया आई लव मोहम्मद का पोस्टर

पुलिस और एल आई यू के सतर्कता के बाद मस्जिद और आसपास से हटाया गया आई लव मोहम्मद का पोस्टर
बिलरियागंज बृहस्पतिवार की देर रात को बिलरियागंज की खास बाजार ,मस्जिद और उसके अगल बगल के दुकानों के बहार लगे आई लव मोहम्मद के पोस्टर के बाद हरकत में आई ज़िले की एल आई यू व थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे के द्वारा पोस्टर को हटवाया गया लेकिन दिन में खास बाजार और कसिमगंज में पोस्टर लगे रहे फिर दोपहर थानाध्यक्ष सुनील दुबे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला गया और सख्त हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार का कोई भी प्रदर्शन नहीं होना चाहिए नहीं तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और शांति पूर्वक जुमे की नमाज़ अदा की गई फ़िलहाल पोस्टर किसने किसके कहने पर लगाया गया यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा इस मामले की ताज़ा जानकारी के लिए थानाध्यक्ष बिलरियागंज से सम्पर्क मोबाईल के द्वारा किया गया तो फोन नहीं उठा




