बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तराखंड देहरादून
आज बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सागर मलिक
जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान कु इकरा गौर कक्षा 10
द्वितीय स्थान कु जैनब कक्षा 11
तृतीय स्थान कु उजमा कक्षा 11
तथा कु वर्षा शर्मा कक्षा 9
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान कु कशिश कक्षा 12
द्वितीय स्थान कु राधा कक्षा 12
तृतीय स्थान कु नूरी कक्षा 9
सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाए जाने की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हमें वृद्ध लोगों को सम्मान देने एवं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। हम वृद्ध लोगों के अनुभवों से लाभ ले सकते हैं तथा समाज के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान की चर्चा करके प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।वृद्ध लोगों के सामने आने वाली परेशानियों एवं दुश्ववारियां को कैसे दूर किया जाए,इस पर चिंतन एवं मनन करने की आवश्यकता है
कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन कर रही श्रीमती कल्पना सैनी एवं रजत बहुखंडी ने भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्ध जनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं इस बात पर जोर दिया कि कैसे असहाय एवं अनपढ़ वृद्धो को उन योजनाओं का सही सही लाभ मिल सके
निर्णायक की भूमिका में श्रीमती ललिता,श्रीमती निधि,श्री नेत्रपाल एवं श्री विजय त्यागी रहे।इस अवसर पर संजय पाल, निखिल अग्रवाल,सुधीर सैनी, संगीता गुप्ता,अनुदीप,पारुल, शर्मा,अर्चना पाल,तनु देवी, कु शहरीन, कु हिमांशी,राजकुमार, वसीम अशोक,लोकेश एवं महावीर आदि उपस्थित रहे।