उत्तराखंड: अनिल बलूनी ने की केंद्रीय संचार मंत्री से बात,अब मोहंड़ के बीच दुरुस्त होगा संचार नेटवर्क।


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहंड से डाटकाली के बीच मोबाइल नेटवर्क सुविधा न होने की समस्या का अब समाधान होगा। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने इस संबंध में स्वयं बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात की है।
*दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
सांसद के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री से कहा है कि यह संपूर्ण वन क्षेत्र हैं। किसी दुर्घटना के होने पर या वाहन खराब होने पर प्रभावित व्यक्ति कहीं संपर्क नहीं कर पाता है और वन्यजीवों की बहुलता के कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सांसद बलूनी से बातचीत और पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में संचार सुविधा बहाल कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने सांसद बलूनी के स्थाई रूप से टावर की स्थापना न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के आग्रह पर भी सहमति जताई है और ट्वीट कर भी आश्वस्त किया है कि इस विषय में शीघ्र कार्य आगे बढ़ेगा।

लैंसडौन में डॉप्लर रडार लगाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी

*उत्तराखंड के लैंसडौन सेना छावनी क्षेत्र में डॉप्लर रडार लगाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी रक्षा मंत्रालय से इस संबंध में लगातार प्रयास कर रहे थे। उनकी कोशिशें रंग लाई। रक्षा मंत्रालय ने रडार लगाने के लिए अनापत्ति (एनओसी) दे दी है।
 बलूनी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रस्तावित तीन डॉप्लर रडार स्थापित होने हैं। इनमें सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) पर कार्य जारी है। किंतु चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी क्षेत्र के मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले डॉप्लर रडार जिसे लैंसडाउन (पौड़ी) क्षेत्र में स्थापित होना था, लंबे समय से लंबित था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Wed Apr 21 , 2021
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है क्षेत्र में लगातार स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी कर पुलिस कारवाई करती दिख रही हैंजफर अंसारीमंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस टीम ने तीन तस्करों को पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने […]

You May Like

advertisement