पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाकर समाज के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता : प्रो. सोमनाथ

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाकर समाज के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता : प्रो. सोमनाथ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुवि के वनस्पति विभाग में ऑनलाइन इंटरएक्टिव मीटिंग कार्यक्रम आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग और मदर नेचर अनलिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु बुधवार को पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुवि के वनस्पति विभाग एवं मदर नेचर अनलिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यायल ने मिशन ग्रीन 2021 परियोजना के तहत त्रिवेणी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् ऑनलाइन इंटरएक्टिव मीटिंग भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने प्रथम त्रिवेणी का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आज बढ़ती आबादी और वनों की कटाई के कारण पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर एक बेहतर भविष्य पाने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाकर तथा पर्यावरण से जुडे़ मुद्दों बारे में समाज के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वनस्पति विभाग की अध्यक्षा प्रो. नीलू सूद ने इसे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भविष्य के संयुक्त उपक्रमों की ओर एक योग्य कदम माना। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भविष्य में इस तरह की परियोजनाओं में पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दीपक जशपरा, चेयरपर्सन मदर नेचर अनलिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम ने पर्यावरण बहाली परियोजनाओं को संभालने में कुवि के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। डॉ. सोमवीर जाखड़ ने कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय करवाया। प्रो. नरेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रो. एनके माटा, प्रो. शारदा गुप्ता, प्रो. बीडी वशिष्ठ, प्रो. रोहताश, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. योगेश, डॉ. ज्योति चौहान, नीरू सैनी, ज्योति तूर, शोधार्थी एवं एमएससी विद्यार्थी सहित वनस्पति विभाग, गृह विज्ञान विभाग एवं इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग के गैर-शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम में नवरात्र दुर्गा पूजा एवं शतचंडी महायज्ञ कन्या पूजन भण्डारे के साथ संपन्न।

Wed Apr 21 , 2021
पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम में नवरात्र दुर्गा पूजा एवं शतचंडी महायज्ञ कन्या पूजन भण्डारे के साथ संपन्न। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 पिहोवा :- पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम ठाकुरद्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वां नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव […]

You May Like

advertisement