Uncategorized
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री आवास के आवेदन का एक और अंतिम अवसर

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना !!
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री आवास के आवेदन का एक और अंतिम अवसर दिया है।
14 अक्टूबर तक वे सभी लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था या जिनका नाम सर्वे में छूट गया था, प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कराने के लिए तत्काल अपने ग्राम सचिव से संपर्क करें अथवा बीडीओ को इसकी जानकारी दें, प्रबुद्धजन से भी अनुरोध है कि गाँव में आस पास रह रहे हर ज़रूरतमंद परिवार को इसकी जानकारी दें एवं 14 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उनके घरों का सर्वे करायें।