Uncategorized
लगातार आठवें दिन अमृतवेला सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी

भागवत पाठ करने से आत्मा की शुद्धि और शांति मिलती है:- सचिन नारंग
फिरोजपुर 15 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार सातवें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री हरिंदर ओबेरॉय बने। श्री हरिंदर ओबेरॉय ने बड़ी श्रद्धा और भाव से अपने घर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और भव्य प्रभातफेरी निकाली। श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, हरि ओम शर्मा, साजन वर्मा और राजेश वासुदेवा ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में भागवत पाठ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भागवत का मूल पाठ श्रीमद्भागवत महापुराण है, जो भक्ति और ज्ञान का एक स्रोत है। यह ग्रंथ कृष्ण को परम ईश्वर के रूप में चित्रित करता है और इसमें भक्ति योग का निरूपण किया गया है। इसके मूल पाठ में भगवान कृष्ण की लीलाओं, ज्ञान, और जीवन के अन्य रहस्यों का वर्णन है, जिसे करने से आत्मा की शुद्धि और शांति मिलती है।
इस अवसर पर कविता ओबेरॉय, मनीष ओबेरॉय, दीक्षा ओबेरॉय, हिमांश ओबेरॉय, शिवम ओबेरॉय, राजू ओबेरॉय, संजीव हांडा, राधिका पूजा हांडा, मानव, मंथन, अश्वनी शर्मा, अमिता विकास मिगलानी, बिंदिया, धवन फैमिली, गतिन्दर कमल, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, प्रवेश कुमार, प्रदीप चानना, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, मनमोहन स्याल, मनोज गखड़, राजन जोशी, सुनीता कटारिया, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।