वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया एवं संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली तथा श्री अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा संयुक्त रूप से धनतेरस एवं आगामी त्योहारों दीपावली, भैया दूज आदि के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त एवं भ्रमण किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारु रखने, तथा आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, जुलूस/शोभायात्रा मार्गों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, ड्रोन/सीसीटीवी कैमरा निगरानी व भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
गश्त के दौरान मुख्य रूप से निम्न दिशा निर्देश दिये गये —सभी क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाएं।ड्रोन, सीसीटीवी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखीं जाये।
शोभायात्रा/जुलूस के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन एवं रूट मैपिंग की सटीक योजना बनाएं।स्थानीय शांति समिति एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाएं।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, थाना प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।बरेली पुलिस जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि आगामी त्योहारों को शांति, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना या समस्या की स्थिति में तत्काल 112 हेल्पलाइन या निकटतम थाना पुलिस से संपर्क करें।