Uncategorized
पावन कार्तिक मास में महिंदर पाल बजाज ने करवाया सत्संग, निकाली प्रभातफेरी

कार्तिक मास हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र: सचिन नारंग
फिरोजपुर 22 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार पंद्रवें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। पावन कार्तिक मास में श्री महिंदर पाल बजाज ने अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। सचिन नारंग, सक्षम बजाज, अरुण नंदा, साजन वर्मा, राजिंदर राजू, हरि ओम शर्मा और करुण मोंगा ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया।
इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री सचिन नारंग ने पवित्र कार्तिक मास के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कार्तिक का महीना हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह चातुर्मास का अंतिम माह है और इस दौरान भगवान विष्णु जागृत होते हैं। इस महीने में सूर्योदय से पहले स्नान करना, दीपदान, तुलसी पूजा और दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप नष्ट होते हैं। यह महीना भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान कृष्ण की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
इस अवसर पर महिंदर पाल बजाज, शशि बजाज, पूनम बजाज, नीतू, हर्षिता, दानिश, शिवम, भाविश, योगेश बजाज, अमित, राजेश सचदेवा, पुरूषोतम चावला, मोहित मिक्की प्रधान, साहिल चोपड़ा, दीपक जोशी, रामस्वरूप, हेमंत स्याल, अशोक गर्ग, महंत शिवराम, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, मनोज गखड़,प्रदीप चानना, साहिल चोपड़ा, राजेश बजाज, जशन सुनीता, कटारिया, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।
इस अवसर पर महिंदर पाल बजाज, समाज सेवक और धार्मिक कार्यों में अगर सर और उनके परिवार ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। और सभी को प्रसाद वितरण किया।




