राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों में की जाएगी रोशनी
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय भवनों में आगामी 01 नवम्बर से 05 नवम्बर 2025 तक रोशनी की जाएगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालयों में स्थित सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के लिए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने निजी संस्थाओं से भी अपने भवनों में राज्योत्सव के अवसर पर रोशनी करने की अपील की है।
राज्योत्सव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में 02 नवम्बर से 04 नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिला मुख्यालय कांकेर के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित होगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों को दायित्व भी सौंपे गए हैं।




