Uncategorized
थाना तेजीबाजार पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
थानाध्यक्ष तेजीबाजार सतेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर सुजानगंज रोड़ भाऊपुर मोड़ से अभियुक्त राजन भारती पुत्र शम्भूनाथ भारती निवासी शाहपुर थाना सिकरारा को एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में–
उ0नि0 शिवबदन यादव, हे0का0 विजय यादव, का0 चन्द्र विजय शामिल रहें।।



