माधव सेवा समिति द्वारा मनाया श्री विनोद चमोली जी का जन्मदिन

उत्तराखंड देहरादून
माधव सेवा समिति द्वारा मनाया श्री विनोद चमोली जी का जन्मदिन,
सागर मलिक
आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत ‘वार्ड 84 बंजारावाला’ के ‘दुर्गा एनक्लेव’ में ‘माधव सेवा समिति विकास मंच’ के द्वारा ‘दुर्गा एनक्लेव विकास समिति’ के सम्मानित अध्यक्ष/वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व शक्तिकेन्द्र संयोजक आदरणीय कैप्टन राजेन्द्र सिंह रावत जी के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय भट्ट जी, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल जी, केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी और पार्षद पति जयवीर रावत जी, पूर्व प्रधान श्रीमती घनीमाला ठकुरी जी, पूर्व प्रधान श्री सुरेन्द्र पाल जी, श्री जगदम्बा प्रसाद नौटियाल जी, श्री भुवनेश कुकरेती जी, श्रीमती लक्ष्मी राणा जी, श्री राम कृष्ण चौहान जी, कैप्टन राजाराम नौटियाल जी, श्री अनुपम जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय देवतुल्य कार्यकर्तागण, सम्मानित मातृशक्ति व युवाशक्ति उपस्थित रही।
आप सभी के द्वारा किये गये सम्मान से अभिभूत हूँ, सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक आभार।



