Uncategorized

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ अब होगा और अधिक पारदर्शी व सरल

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ अब होगा और अधिक पारदर्शी व सरल
बदायूँ : 25 अक्टूबर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं ।मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देशन में जनपद में तेजी से फैमिली आईडी बनाई जा रही है, इसमें अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनके राशन कार्ड नहीं बने है अथवा नहीं बन सकते, उनकी फैमिली आइडी बनाई जाएगी। इस आइ़डी के माध्यम से सरकारी योजनाओं से जुड़ना आसान होगा। यह भी पता चल सकेगा कि वे सरकार की ओर से चलाई जाने वाली किन सरकारी योजनाओं के पात्र अथवा अपात्र है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक परिवार-एक पहचान के तहत परिवारों की फैमिली आईडी बनाने की शुरूआत की है। यह आईडी राशनकार्ड व आधारकार्ड के विकल्प के रूप में काम आएगी। जो लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र है, वे फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। इस आइडी से राशन नहीं मिलेगा। यह केवल पहचान के रूप में कार्य करेगी। फैमिली आईडी बनने के बाद इसके नंबर को आइडी पोर्टल पर डालने के बाद परिवार का पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी से परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी एक जगह उपलब्ध रहती है, जिससे बार-बार दस्तावेज़ देने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके माध्यम से सरकार को यह आसानी से पता चलता है कि कौन-सा परिवार किस योजना का पात्र है, जिससे पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और बिना किसी बिचौलिए के मिल सकेगा। इस व्यवस्था से फर्जी और डुप्लीकेट लाभार्थियों की पहचान भी सरलता से हो जाती है, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ती है।
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी के जरिए नागरिक अपने परिवार की जानकारी जैसे विवाह, मृत्यु, नई संतान या पता परिवर्तन आदि को ऑनलाइन स्वयं अपडेट कर सकते हैं। इससे रिकॉर्ड हमेशा सही और अद्यतन बना रहता है। सरकारी योजनाओं में आवेदन करते समय फैमिली आईडी से जानकारी स्वतः भर जाती है, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाती है। यह प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखने में मदद करती है। इसके अलावा यह सरकार को सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण करने में सहायक होती है, जिससे योजनाएँ अधिक प्रभावी ढंग से बनाई जा सकती हैं। भविष्य में फैमिली आईडी जनगणना, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसी सेवाओं को एकीकृत रूप से जोड़ने में भी उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस आइडी के बनने से यह भी जानकारी मिल जाएगी कि परिवार के सदस्य किन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। फैमली आईडी को बनाना बहुत आसान है, यह स्वयं बनाई जा सकती है। यदि किसी को इसे बनाने में समस्या आती है शहरी क्षेत्र के व्यक्ति सम्बंधित अधिशासी अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उनको परिवार के सदस्यों का आधार नंबर, ओटीपी की जानकारी के लिए मोबाइल फोन पास रखना होगा। फैमिली आइडी बनने से भविष्य में सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। ऐसे लोग जिनके राशन कार्ड नहीं बने है अथवा नहीं बन सकते, उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द फैमिली आईडी बनाकर इसका लाभ उठाएं।साथ ही जनपद में कार्यरत ऐसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जो बदायॅूं के मूलनिवासी हैं, उन्हें फैमिली आई बनवाना अनिवार्य किया है। अधिक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940 व 7505389289 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। फैमिली आईडी बनाने के लिए https://familyid.up.gov.in/portal/registration.aspx के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel