Uncategorized
अमृतवेला सोसाइटी द्वारा हनुमानजी चालीसा पाठ किया गया

हनुमान जी की महिमा अपरंपार है: पंडित सतदेव भारद्वाज
फिरोजपुर 29 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने श्री हनुमानजी चालीसा का पाठ का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। बहुत ही आनंदमयी माहौल था। श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात श्री हनुमान जी की आरती की गई । इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि हनुमान जी की महिमा अपरंपार है , उनका नाम लेने से ही मन को शांति मिलती है।कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है। बहुत से लोग किसी बाबा, देवी-देवता, ज्योतिष और तांत्रिकों के चक्कर में भटकते रहते हैं और अंतत: वे अपना जीवन नष्ट ही कर लेते हैं क्योंकि वे हनुमान की भक्ति-शक्ति को नहीं पहचानते ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप चानना, संजीव हांडा, जगदीश मक्कड़, हरि ओम शर्मा, हेमंत स्याल, राजू ओबेरॉय, हरीश बेरी, रामू , पूजा हांडा, सुनीता कटारिया, गीता बबुता, ज्योति चानना, प्रीति, सनी, कल्पना भारद्वाज, प्रभजोत कौर और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्ग उपस्थित रहे।




